REGISTRATION FORM

Delhi Public School Modinagar Logo

DELHI PUBLIC SCHOOL

MODINAGAR

(Under the aegis of DPS Society, East of Kailash, New Delhi)

Hindi Poem Recitation

“कविता“ हिन्दी भाषा की एक अनोखी विधा है । जब हम अपनी भावनाओं को शब्दों का रूप देते हैं तो कविता आकार लेती है । कविता साहित्य का मूल है ।बच्चों के बीच कविता की खुशबू फैलाने के लिये दिल्ली पब्लिक स्कूल मोदीनगर में पूर्व-प्राथमिक कक्षाओं में काव्य-पाठ का आयोजन किया गया जहाँ नन्हें –मुन्ने बच्चों ने देशभक्ति के ऊपर कवितायें सुनायी । उन्होने सुंदर भावों ,विचारों और लय के साथ कविताओं के द्वारा अपनी भावनाओं को व्यक्त किया |उनके शब्दों और मासूम अदाओं के जादू ने सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया ।इस प्रतियोगिता के पीछे मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाना और उनके सार्वजनिक रूप से बोलने के कौशल में वृद्धि करना है था। प्रगति के पथ पर चलने के लिये शिक्षा के हर क्षेत्र में नन्हें –मुन्नों की सहज भागीदारी आवश्यक है ,जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके । प्रतियोगिता में नर्सरी कक्षा में आन्या ने प्रथम ,वैष्णवी ने द्वितीय और अविका राहुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एलकेजी में रेयांश ने प्रथम ,दिव्यान्श ने द्वितीय और अकायशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । । कक्षा यूकेजी में आरुष ने प्रथम ,नविका ने द्वितीय और वान्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |सभी विजेता बधाई के पात्र हैं।

 

View Gallery